दरभंगा, अप्रैल 30 -- दरभंगा। आईपीएल-2025 में सोमवार को वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों की धुनाई कर 35 गेंदों में शतक जमा समस्तीपुर के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी रातोंरात यहां के युवा क्रिकेटरों के आइकन बन गए हैं। खेल का मैदान हो या फिर सोशल मीडिया, हर जगह मंगलवार को उनकी आतिशी पारी की ही चर्चा रही। वैभव की प्रोफाइल तलाश कर उनके बारे में जानने को लोग सोशल मीडिया पर जमे रहे। इस बीच करीब नौ वर्ष पूर्व दरभंगा के डॉ. नागेन्द्र झा स्टेडियम में एक क्रिकेट मैच के दौरान समस्तीपुर की टीम के बीच मौजूद वैभव की तस्वीर मंगलवार की सुबह वायरल होने पर लोग फूले नहीं समा रहे थे। खिलाड़ियों के बीच हाथ में बल्ला थामे वैभव की तस्वीर देख युवा क्रिकेटरों का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया। मीडिया कप टूर्नामेंट-2016 के दौरान स्टेडियम में मौजूद वैभव की आंखों में उन दिनों भी एक बेह...