नवादा, मई 19 -- बिहार के नवादा जिले के एक मजदूर की किस्मत रातोंरात बदल गई। जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमीपुर गांव निवासी मिथुन कुमार ने ड्रीम-11 में टीम बनाकर 4 करोड़ रुपए जीत लिए। जिसके बाद से पूरे शहर में उसकी चर्चा हो रही है। मिथुन ने आईपीएल के राजस्थान और पंजाब मैच की टीम बनाई थी। परिजनों ने बताया कि मिथुन पिछले 7 सालों से ड्रीम-11 में पैसे लगा खेल रहा है। परिजनों ने बताया कि वो ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। साथ ही ट्रक पर भी काम करता था।। पिता का निधन 15 वर्ष पहले हो गया था। उनकी मां मनजरिया देवी ने परिवार का पालन-पोषण किया। पहले मां ड्रीम-11 खेलने का विरोध करती थी। उसे लगता था कि छोटा बेटा मिथुन अपनी कमाई जुए में लगा देता था। लेकिन जब 4 करोड़ जीतने का पता चला तो यकीन ही नहीं हुआ। और अब परिवार की आर्थिक चिंताएं भी खत्म हो गईं हैं। यह...