नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- आज त्वचा से जुड़ी कोई भी समस्या ऐसी नहीं है, जिसका तुरंत समाधान करने वाला प्रोडक्ट बाजार में न हो। पहले जहां एक क्रीम का इस्तेमाल चेहरे से लेकर पैरों की देखभाल तक के लिए कर लिया जाता था, वहीं आज सिर्फ चेहरे की देखभाल के लिए पांच से सात उत्पाद उपलब्ध हैं। क्लींजर, एक्सफोलिएटर, टोनर, सीरम, मॉइस्चराइजर, आई क्रीम, सनस्क्रीन, लिप केयर, फेस मास्क और भी न जाने क्या-क्या! पर क्या ये उत्पाद वाकई उतने जादुई होते हैं, जितना ये दावा करते हैं? त्वचा रोग विशेषज्ञ और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सेजल साहेता कहती हैं, 'अपनी इतने सालों की प्रैक्टिस के दौरान त्वचा की देखभाल के लिए कोई भी जादुई चीज मेरी नजरों के सामने नहीं आई है। त्वचा के लिए जो चीज सबसे ज्यादा प्रभावी है, वह है उसकी लगातार और अच्छी देखभाल। जितनी कम उम्र में आप त्वचा की नियम...