जयपुर, अक्टूबर 17 -- राजस्थान में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। अक्टूबर के मध्य तक पहुंचते-पहुंचते प्रदेश के कई हिस्सों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। खासकर शेखावाटी क्षेत्र के सीकर जिले में सर्दी ने सबसे पहले दस्तक दी है। गुरुवार की रात सीकर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ, जो इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रातों में से एक रही। मौसम विभाग के अनुसार, सीकर में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अजमेर, पिलानी और दौसा जैसे जिलों में भी तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री नीचे रहा। पिलानी में तापमान 15.7 डिग्री और दौसा में 15.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह दर्शाता है कि उत्तरी हवाओं के असर से राजस्थान में धीरे-धीरे ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। शेखावाटी क्षेत्र में हल्की सर्द हव...