रांची, मई 18 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की झिरी विवेकानंद कॉलोनी से लापता नाबालिग छात्रा शनिवार की रात 10 बजे प्रेमाश्रय शेल्टर होम रांची पहुंच गई। जानकारी के अनुसार, अंकिता कुमारी को रेलवे पुलिस ने प्रेमाश्रय को सौंपा। इसकी सूचना प्रेमाश्रय शेल्टर होम के सदस्यों ने फोन पर अंकिता के परिजनों को दी। अंकिता कुमारी के पिता दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रेमाश्रय पहुंचे, परंतु हमें बेटी से ज्यादा देर मिलने नहीं दिया गया जिससे कि हम पूछ पाते सही स्थिति क्या है। पिता के अनुसार सोमवार को हम लोग उससे मिल सकते हैं। जब तक पुलिस द्वारा हमें मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी तब तक हम उसके संबंध में कुछ नहीं बता सकते। ज्ञात हो कि शनिवार को आरपीएफ ने चुटिया स्टेशन से अंकिता को संदेह के आधार पर पकड़ा और प्रेमाश्रय को सौंप दिया। सोमवार को...