रांची, दिसम्बर 6 -- रातू, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रातू में शनिवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी जागरुकता रथ निकाला गया। सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत कुमार कश्यप ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से सीएचसी रातू के तहत आनेवाले सभी गांव और पंचायतों में पुरुष नसबंदी अभियान का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। रथ में सवार सीएचसी स्टॉफ योग्य पुरुषों को नसबंदी कराने के लिए प्रेरित करेंगे, जिससे परिवार नियोजन के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा सके। मौके पर डॉ प्रीति, डॉ पुरुषोत्तम कुमार, डॉ सौम्या, प्रकाश गोप, अमित कुमार, प्रभात रंजन, सुनीता, कुणाल कुमार, प्रवीण, बतिया देवी सहित सहिया और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...