रांची, नवम्बर 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड में शारदा बैटरी लेन में शांति नगर निवासी विशेश्वर सिंह के आवास में कमरे में आलमीरा में रखी नगदी, जेवर समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी चली गई। मामले में गृहस्वामी की लिखित शिकायत पर गुरुवार को केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि पिछले 18 नवम्बर को आलमीरा में दस हजार नगद रखा गया था। वहां पहले से 50 हजार रुपये नगद, सोने का कान का पांच झुमका, एक अंगूठी, नोज पिन दस पीस, 20 जोड़ी पायल, चांदी का मंगलसूत्र, आठ नेकलेस, सोने का नौ कुंडल, एटीएम कार्ड समेत अन्य कीमती सामान रखे हुए थे। सूचक की पत्नी ने पिछले दिन जब किसी काम से आलमीरा को खोला तो उसमें रखी नगदी, जेवर, कागजात व अन्य सामान गायब थे। सूचक की ओर से बताया गया है कि उसके घर पर बाहरी के तौर पर सिर्फ घरेलू क...