रांची, जून 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। रातू रोड फ्लाईओवर का तीन जुलाई को होने वाले उद्घाटन की तैयारी की उपायुक्त ने समीक्षा की। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी प्रशासनिक और तकनीकी व्यवस्था समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है। वह सोमवार को समाहरणालय में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा संबंधित पदाधिकारियों के साथ कर रहे थे। उपायुक्त ने रातू रोड फ्लाईओवर के उद्घाटन समारोह में यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, अतिथियों के लिए प्रोटोकॉल और उद्घाटन समारोह की व्यवस्था को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि उद्धघाटन के दिन कोई अव्यवस्था न हो। जगन्नाथ रथ यात्रा को बेहतर तरीके संपन्न कराने का निर्देश ऐतिहासिक जगन्नाथ रथ यात्रा के सुचारू और सुरक्षित आयोजन के लिए उपायुक्त ने सभी सं...