रांची, जून 16 -- रांची, संवाददाता। रातू रोड स्थित एलिवेटेड फ्लाईओवर के नामकरण को लेकर झारखंड प्रदेश गुरु रविदास महासभा ने मांग उठाई है। इस फ्लाईओवर का नाम संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर रखने की मांग की है। महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल महासचिव दीपक राम के नेतृत्व में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री से उनके आवास पर भेंटकर उन्हें औपचारिक आग्रह पत्र सौंपा। महासचिव प्रदीप रवि ने कहा कि यह नामकरण अनुसूचित जाति समाज के 50 लाख लोगों के लिए गौरव का विषय होगा। यह उनके सम्मान और योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रतिनिधिमंडल में कई वरिष्ठ सदस्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...