रांची, नवम्बर 24 -- रांची। रांची नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम सोमवार को रातू रोड चौक स्थित न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। ऑटो स्टैंड क्षेत्र को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराया। निगम टीम ने अवैध कब्जों और बिना अनुमति संचालित हो रहीं दुकानों को हटाया। जांच में पाया गया था कि ऑटो स्टैंड क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण चालक सड़कों पर ऑटो पार्क करने को मजबूर थे, जिससे आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी। इसी समस्या के समाधान हेतु नगर निगम ने यह कार्रवाई की। अभियान के दौरान निगम टीम ने कुल छह अस्थाई अवैध संरचनाओं और शेडयुक्त दुकानों को हटाया। कार्रवाई के बाद संबंधित लोगों को भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी भी दी गई। नगर निगम ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहें...