रांची, अगस्त 4 -- रांची। हरमू रोड राजाहाता कुम्हार टोली में रहने वाली वीणा देवी को लोहे के रॉड से वारकर जख्मी कर दिया। मामले में वीणा देवी की लिखित शिकायत पर अनिल प्रजापति के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। बताया गया कि सूचक शनिवार रात आठ बजे अपनी दुकान पर मौजूद थीं। इसी समय उनके रिश्ते में देव अनिल प्रजापति वहां आ धमके और पहले अपशब्द कहा। इसके बाद उसने रॉड से शरीर पर वार किया। जिससे वह जख्मी हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...