रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड अलकापुरी निवासी अमित श्रीवास्तव नामक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलने पर मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम रिम्स में कराया गया। मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक अमित ने सोमवार देर रात स्वयं को कमरे में बंद कर लिया और पंखे से फंदा लगाकर झूल गया था। मां की आवाज सुनकर लोग जुटे और रोशनदान से देखा कि अमित फंदे से झूल रहा है। वह ई रिक्शा चलता था। पुलिस के मुताबिक किसी बात को लेकर वह तनाव में था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...