रांची, नवम्बर 21 -- रातू, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रातू में शुक्रवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 47 टीबी मरीजों के बीच पोषक आहार किट का वितरण आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा किया गया। डॉक्टरों ने टीबी से पीड़ित मरीजों को रोग से बचाव और उपचार के संबंध में जागरूक किया। स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी में इलाज कराने आए अन्य मरीजों को भी बताया गया कि टीबी रोग की जांच और उपचार यहां नि:शुल्क उपलब्ध है। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार कश्यप, डॉ मधुरिमा, बीपीएम वैशाली कृष्णा, यशवंत कुमार, अमित कुमार, प्रकाश गोप, राजीव रंजन, संजय कुमार, संधीर, प्रवीण, अजीत सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी और सहिया मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...