रांची, अप्रैल 23 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ स्थित नाथ उद्यान के पास हाईवा (जेएच 01सीई 5472) की चपेट में आने से बाइक सवार महिला मजदूर मोनिका उरांव की मौत हो गई और दूसरा मजदूर बबलू घायल हो गया। घटना बुधवार के दोपहर ढाई बजे की है। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर तीन बजे से शाम पांच बजे तक सड़क जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर 500 मीटर तक वाहनों की कतार लग गई। जानकारी मिलने पर रातू थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने जामकर्ताओं को समझाकर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटाया। वहीं शव का पंचनामा कर पोटस्मार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। दोनों मजदूर दिन के 2:30 बजे काम कर बाइक से निकल रहे थे। बाइक से गिरने के बाद बहुत दूर तक हाईवा ने बाइक को घसीटा जिससे मह...