रांची, जुलाई 19 -- रातू, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर काठीटांड़ में शनिवार को दांत और आंख के इलाज के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस दौरान 250 भैया-बहनों और 150 अभिभावकों का नेत्र तथा दांत की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। शिविर संयोजक ब्रजेश शर्मा ने मां वैष्णवी आई हॉस्पिटल के डॉ शुभम कुमार और स्माइल केयर डेंटल क्लिनिक की डॉ मृदुला सौरभ से संपर्क कर स्कूल में नि:शुल्क शिविर लगाने का आग्रह किया था। यह जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य अजय द्विवेदी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...