रांची, नवम्बर 20 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड की गुड़ू पंचायत क्षेत्र के समाजसेवी स्व. केवला उरांव की 15वीं पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई गई। इस दौरान केवला मोड़ तिगरा में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि केवला उरांव ने क्षेत्र के लोगों के लिए काफी कार्य किए थे। उन्होंने बच्चों की शिक्षा से लेकर समाज के लिए कई कार्य किए थे। प्रतिमा अनावरण के मौके पर मुखिया अनिल तिर्की, सुखदेव उरांव और सोमनाथ उरांव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...