रांची, मई 6 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रिंग रोड आनंद नगर स्थित कचरा डंप के पास सोमवार की रात ऑटो और पिकअप की टक्कर में ऑटो चालक की मौत हो गई थी। मृतक 31 वर्षीय मनदीप सिंह औरंगाबाद का निवासी था फिलहाल रातू के आनंद नगर में रहता था। रात में ऑटो लेकर घर लौट रहा था। इसी बीच गलत दिशा से आ रहे पिकअप की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मंगलवार की देर शाम शव घर लाया गया और उसकी अंत्येष्टि की गई मृतक के दो बच्चे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...