रांची, मई 5 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के आनंद नगर रिंग रोड पर सोमवार की रात लगभग नौ बजे एक ऑटो और साउंड सिस्टम लदे पिकअप के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक की सीएचसी रातू में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ऑटो (जेएच 01 डीके 1788) और पिकअप (जेएच 07डी 6917) दोनों रिंग रोड में एक ही साइड में थे इससे दोनों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद पिकअप में सवार लोग वाहन छोड़कर भाग निकले। पिकअप शादी समारोह में जा रहा था। पिकअप चालक लाउडस्पीकर छोड़ साउंड सिस्टम लेकर भाग निकला। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक ऑटो चालक की पहचान नहीं हो पाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...