रांची, अगस्त 29 -- रातू, प्रतिनिधि। छोटानागपुर नवयुवक संघ द्वारा चिंताहरण गणेश शिव मंदिर परिसर में आयोजित गणेश पूजा के दूसरे दिन गुरुवार की शाम में महाआरती की गई। ढोल-नगाड़ों की आवाज में महाआरती में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। इससे पूर्व सुबह गणपति बप्पा की पूजा की गई। वहीं सुबह से पंडाल परिसर में प्रसाद का वितरण किया जा रहा था। पंडाल को देखने के लिए सुबह-शाम श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पंडाल को आकर्षक ढंग से विद्युत सज्जा की गई है जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रही है। रात आठ बजे से भक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को मूर्ति विसर्जित की जाएगी। ज्ञात हो कि गणेश पूजा क्षेत्र में पहली बार हो रही है जो आकर्षण का केन्द्र बनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...