रांची, अक्टूबर 3 -- रातू, प्रतिनिधि। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को रातू में समाजसेवी ओम शंकर गुप्ता ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने स्वतंत्रता संग्राम के समय थे। ओम शंकर गुप्ता ने लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि शास्त्री जी जैसे ईमानदार नेता की आज भी आवश्यकता है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी राष्ट्र के इन आदर्श नेताओं के जीवन और उनके योगदान को याद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...