रांची, अक्टूबर 1 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हुरहुरी लॉरेंस स्कूल से 50 मीटर दूर खेत में बने कुएं पर नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे की है। मृतक 20 वर्षीय मो समद सिमडेगा जिले के मदीना मस्जिद रोड का निवासी था। जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह पहले समद अपनी मौसेरी बहन के घर हुरहुरी आया था। युवक के साथ तीन-चार और नहा रहे थे। बच्चों ने समद को डूबते देखा तो ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीण जब तक कुएं के पास पहुंचे समद कुएं में डूब चुका था। ग्रामीणों ने युवक की डूबने की सूचना रातू पुलिस को दी। इसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी में झागर बांधकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...