रांची, जुलाई 6 -- रातू, प्रतिनिधि। छोटानागपुर की ऐतिहासिक घुरती रथयात्रा भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रह के मौसीबाड़ी से घर लौटने के साथ ही रविवार को संपन्न हो गई। इससे पहले सुबह से ही किला परिसर में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर का पट खुलते ही भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं किला परिसर में लगे मेले में दूरदराज से आए लोगों ने मेले में लगे झूलों और डिस्को डांस का लुत्फ उठाया। मेले में मिठाइयों की दुकानों से मिठाइयां गायब दिखी। इससे पहले रथयात्रा की रस्सी खींचने के लिए महिलाओं ने भी आतुरता दिखाई। वहीं पुरुषों ने रथ को गंतव्य तक पहुंचाया। इससे पहले राजपरिवार की ओर से राजकुमारी माधुरी मंजरी, कल्पना देवी सहित पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव, पृथ्वीनाथ शाहदेव, कौशलेन्द्र सिंह, कुमार भाष्कर नाथ शाहदेव, प्...