रांची, फरवरी 4 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के काठीटांड़ स्थित मां कमला मोबाइल के प्रोपराइटर के साथ मंगलवार की दोपहर कुछ अज्ञात युवकों ने मारपीट की। इस दौरान हंगामा का फायदा उठाते हुए मारपीट करने आए युवकों में से किसी ने मोबाइल भी चुरा लिया। इस संबंध में दुकान मालिक झखराटांड़ निवासी पवन केसरी ने रातू थाना में लिखित सूचना दी है। पीड़ित के अनुसार मंगलवार दिन में दो युवक मोबाइल की कवर खरीदने आए थे, युवको ने मोबाइल कवर का ज्यादा दाम बताते हुए दुकानदार को गाली दी। इसके बाद पवन ने युवक को पकड़कर दो थप्पड़ मार दिया थोड़ी देर बाद दर्जन भर आए युवकों ने दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए दुकान का फर्नीचर आदि तोड़ दिया। इसी दौरान हंगामा कर रहे युवकों में से किसी ने दुकान से एक मोबाइल चुरा लिया। रातू पुलिस मामले की जांच कर रही है। अज्ञात युवकों द्वा...