रांची, मई 18 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के झिरी विवेकानंद कॉलोनी निवासी दिलीप कुमार सिंह की पुत्री 13 वर्षीय अंकिता सिंह शनिवार की सुबह 10:15 बजे से लापता है। इस संबंध में अंकिता के पिता दिलीप सिंह ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अंकिता को खोजने की गुहार लगाई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, अंकिता सुबह सवा 10 बजे घर के बगलवाली गली में स्थित एक दुकान से मूली, भूना चावल लेने के लिए निकली थी, जब 20 मिनट तक घर नहीं आई तब परिजन उसे खोजने निकले। राशन दुकान पर जाकर अंकिता के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि अंकिता मूली लेने नहीं आई थी। इसके बाद सभी घरवाले मुहल्ले के लोगों के साथ मिलकर उसे खोजने लगे। रातू पुलिस भी अंकिता को खोजने के लिए क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है। पिता ने जताई अपहरण की आशंका अंकिता के पिता दिलीप ...