रांची, सितम्बर 22 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कृष्णानगर कॉलोनी चटकपुर निवासी राजीव कुमार ने मामूली विवाद में गांव के संजय लोहरा, राहुल लोहरा, करण लोहरा सहित 20-25 अज्ञात महिला-पुरुष के खिलाफ टांगी, लाठी और डंडा से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में रातू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। रविवार की सुबह 8:30 बजे संजय लोहरा, राहुल लोहरा, करण लोहरा सहित 20-25 लोग राजीव कुमार के घर पर आकर हंगामा कर रहे थे। वहीं विरोध करने पर राजीव पर टांगी से हमला कर दिया जिससे राजीव का सिर फट गया और वे बेहोश हो गए। हमले के दौरान बीच-बचाव करने गए पिता और पत्नी पर भी हमला किया गया। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। ज्ञात हो कि राजीव कुमार के अनुसार, घर से पानी लेने के लिए कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। राजीव कुमार ने रातू थान...