रांची, मई 18 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हुरहुरी में आंधी और बारिश से हुए वज्रपात से सलीम अंसारी के पुत्र 12 वर्षीय रिजवान अंसारी की मौत हो गई। घटना शनिवार की शाम चार बजे की है। रिजवान के पिता की मौत दो वर्ष पहले हो गई थी। घटना को लेकर मृतक की मां शबनम खातून ने रातू थाना में सनहा दर्ज कराया है। पीड़िता के अनुसार, घर के बाहर स्थित खेत में बकरी बंधी थी जिसे लाने के लिए रिजवान दौड़कर खेत में चला गया। वज्रपात से रिजवान का पूरा शरीर झुलस गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...