रांची, मई 15 -- रातू, प्रतिनिधि। शिव मंडा पूजा समिति पूर्वी तारूप द्वारा गुरुवार को मंडा पूजा का मुख्य अनुष्ठान फूलखूंदी का आयोजन किया गया। रात नौ बजे के बाद नौ फीट लंबे अंगारों पर नंगे पैर भोक्ता और सोख्ताइन ऐसे चल रहे थे जैसे फूल पर चल रहे हो। फूलखूंदी शुरू होने से पहले भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की गई। दिन भर निर्जला उपवास रखने और पूजा पाठ करने के बाद सभी भोक्ता और सोख्ताइन भगवान भोलेनाथ का ध्यान कर अंगारों पर चल रहे थे। इससे पूर्व लोटन और धुआंसी का आयोजन किया गया। सभी ने पूरे परिवार और समाज की खुशहाली के लिए भगवान से प्रार्थना की। फूलखूंदी देखने के लिए दूरदराज के गांव के श्रद्धालु आए थे। वहीं रात में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया। मंडा के आयोजन में पंडित गोसाई राजेंद्र दास, कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार, सरतू महतो, संदीप क...