रांची, अप्रैल 10 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के होचर पतराटोली में बुधवार की शाम छह बजे एक भटकता हिरण आ गया। हिरण इंद जतरा स्थल के स्थित ईंट भट्ठा के पास सुबोध उरांव के कुएं में गिर गया। जिसे भट्ठा में काम करने वाले मजदूरों ने ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाल कर पारस के घर में सुरक्षित रखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत को दी। उन्होंने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। वन विभाग के कर्मी के आने पर हिरण सौंपा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...