रांची, जून 5 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के झखराटांड़ बिरसा चौक स्थित पंचदीप साहू के मकान में किराए पर रहनेवाले बिजली मिस्त्री ने घर की छत पर पिलर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे की है। मकान मालिक ने बताया कि मृतक 50 वर्षीय उपेन्द्र कुमार गिरिडीह के जमुआ गांव का निवासी था। वह 15 फरवरी से यहां पर रह रहा था और लोहरदगा के कुड़ू में बिजली विभाग में काम करता था। इस संबंध में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं पड़ोसियों ने बताया कि उपेन्द्र की पत्नी किसी के साथ भाग गई उसके बाद से ही वह तनाव रहता था। रातू पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...