रांची, नवम्बर 26 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड में बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने बुधवार को छापेमारी की। इस दौरान सात लोग घरों में बिजली चोरी का उपयोग करते पाए गए जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और Rs.1,17,902 का जुर्माना लगाया गया है। जिन लोगों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें गडरी गुडू के इस्लाम अंसारी पर Rs.22,502 रुपये, अगड़ू के अख्तरी खातून, बाजपुर के सुनील महतो, सुशील तिर्की, नीरज कुमार और हिसरी चौली के ललित उरांव पर प्रत्येक पर Rs.18,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा, अगड़ू के सुखी उरांव पर Rs.5,400 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह अभियान रांची से आई एक विशेष टीम द्वारा चलाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...