रांची, अक्टूबर 8 -- रातू, प्रतिनिधि। बिजली विभाग की टीम ने मखमंद्रो, काटू लहना में मंगलवार को छापेमारी कर 10 लोगों को बिजली चोरी करते धर दबोचा। इन पर 1,88,108 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मखमंद्रो में बंदे भगत, मरियम टोप्पो, बुधदेव उरांव पर 18-18 हजार रुपये, सुकरा उरांव पर नौ हजार और लहना के प्रवीण कुमार पर 22,502 रुपये ,काटू लहना के रघुवीर साहू पर 21,602, सूरज प्रसाद और प्रमोद साहू पर 18-18 हजार रुपये, किशोर साहू और राजेश साहू पर 22,502-22,502 रुपये जुर्माना लगाया है। अभियान में रांची से आई टीम शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...