रांची, जून 5 -- रातू, प्रतिनिधि। बुधवार की दोपहर हुई बारिश ने पूरे क्षेत्र की नाली और सड़क की पोल खोल दी। पटेल चौक रातू के पास रहनेवाले सकलदेव पटेल उर्फ पटेल बाबा ने बताया कि नाला पर अवैध रूप से कब्जा कर कई लोगों ने घर बना लिया। इसका दुष्परिणाम यह है कि नाला के पास ब्लॉक रोड में चार फीट का गड्डा बन गया है। बुधवार दिन में हुई बारिश से गड्ढे में पानी भर गया इसके बाद बारिश का पानी मुहल्ले के कई घरों में घुस गया। वहीं गोबिंदनगर के रंजीत सिंह ने बताया कि मुहल्ले में पिछले आठ माह से बन रही सड़क अधूरी छोड़ दी गई। इससे मुहल्ले के लोगों का आना-जाना कठिन हो गया है। पूरी सड़क पर कीचड़ भरा है। वहीं रानी बगीचा रोड नंबर एक में जिला परिषद के फंड से सड़क के किनारे नाली बना दी गई, परंतु नाली ऊंची होने से सड़क पर जलजमाव हो रहा है। स्थानीय लोगों ने जनप्रतिन...