रांची, नवम्बर 17 -- रातू, प्रतिनिधि। प्राथमिक विद्यालय मुख्यालय रातू के सैकड़ों गरीब बच्चों को अग्रसेन हितकारिणी सभा सोमवार को स्वेटर और टोपी बांटे। बच्चों को खाने के लिए बिस्कुट भी दिए। अग्रसेन हितकारिणी सभा के अध्यक्ष ओपी लाल, सचिव मनीषा रानी, पूर्व अध्यक्ष प्रभाकर अग्रवाल, श्याम किशोर प्रसाद और काशी प्रसाद सहित वरिष्ठ सदस्य रूपा अग्रवाल, अरुण कुमार, रामपूजन सिंह और अशोक कुमार अग्रवाल ने बच्चों तथा शिक्षिकाओं से बातचीत की और उन्हें प्रेरित किया। बच्चों ने मेहमानों को कविताएं सुनाईं, जिस पर रूपा अग्रवाल ने उन्हें हाव-भाव के साथ कविता पढ़ने के तरीके बताए। इस विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं को चार शिक्षिकाएं पढ़ाती हैं। स्कूल की प्राचार्या आशा रानी ने बच्चों की मदद के लिए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...