रांची, जून 6 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना प्रांगण में शुक्रवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में क्षेत्र में शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। एक-दूसरे की धार्मिक भावना का सम्मान और ख्याल रखने की अपील की गई। किसी प्रकार के अफवाह को फैलानेवालों पर शांति समिति के सदस्य और क्षेत्र के गणमान्य लोग नजर रखेंगे। सीओ रवि कुमार, बीडीओ शैलेन्द्र चौरसिया, थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने चेतावनी देते कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास करने में संलिप्त पाए जानेवालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में दामोदर मिश्र, असलम अंसारी, राजू वर्मा, बेलाल अंसारी, ज्योति देवी, रमेशचंद्र साहू और हरि साहू आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...