रांची, नवम्बर 27 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बसईटोला सुंडील निवासी ऑटो चालक दिलीप साहू के बंद घर में 25-26 नवंबर की रात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर एक लाख 40 हजार रुपये नकद सहित लगभग तीन लाख रुपये का जेवर चुरा लिया। वहीं जाते समय चोरों ने मुख्य दरवाजे पर घर का ही दूसरा ताला लगा दिया, ताकि तत्काल चोरी होने का शक नहीं हो। पीड़ित परिवार को चोरी की जानकारी 27 नवंबर की सुबह तब हुई, जब वे शादी समारोह से घर पहुंचे। घर के मुख्य गेट पर दूसरा ताला देखकर उन्हें शक हुआ और ताला तोड़कर अंदर जाने पर पूरा सामान बिखरा मिला और अलमारी टूटी मिली। पीड़ित दिलीप साहू ने रातू थाना सहित अपने अन्य परिजनों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर रातू पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। रिश्तेदार की बेटी की शादी में कमड़े गए थे पीड़ित दिलीप साहू ने पुलिस ...