रांची, जून 5 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कमड़े निवासी मनीपा देवी पति जगरनाथ लोहरा के बंद घर से चोरों ने 10 हजार रुपये नकद समेत 80 हजार रुपये के जेवरात की चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़िता मनीषा देवी ने गुरुवार को रातू थाना में सनहा दर्ज कराया है। सनहा के अनुसार, मनीषा देवी तीन जून को बारीडीह बेड़ो में लगनेवाले मेले में दुकान लगाने गई थी। पांच जून को घर लौटने पर देखा कि ताला टूटा है। वहीं घर में रखी सोने की बाली, चांदी का कंगन, चांदी का गले का हार, दो जोड़ा पायल, बिछिया, दो जोड़ा नोज पिन शामिल है। पीड़िता ने बताया कि मैं साधारण काम करने वाली गरीब महिला हूं। रातू पुलिस मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि रातू में लगातार हो रही चोरी से क्षेत्र की जनता परेशान है। रातू पुलिस मामले की जांच कर रही है। मई के पहले पखवाड़ा में ही लगभग आधा द...