रांची, जून 12 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के आनंदमयी नगर में बुधवार की शाम चोरों ने बंद घर से तीन लाख के जेवरात और 15 हजार रुपये पर हाथ साफ कर लिया। चोरी की यह घटना शाम छह बजे से रात नौ बजे के बीच की है, जब घर के लोग घूमने के लिए बाहर गए थे। निजी स्कूल में शिक्षिका आभा सिन्हा के घर के ऊपरी तल्ले का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात की। पीड़िता ने बताया कि बुधवार को पति आनंद कुमार और बच्चों के साथ वह स्नोलैंड पार्क तुपदाना गई थी। लौटने के बाद पूरा परिवार नीचे के तल्ले में रुक गया। रात 10 बजे जब वे लोग ऊपर के तल्ले पर गए तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था। अलमीरा से गायब मिले जेवर और नकदी ऊपर के तल्ले का दरवाजा और अलमीरा टूटा था और उसमें रखे लगभग 2.85 लाख रुपये के जेवरात 15 हजार रुपये चोरी हो चुके थे। आभा सिन्हा ने बताया कि चोर अलमीरा में र...