रांची, अक्टूबर 6 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हाजी चौक स्थित सौम्या पेट्रोल में रविवार की दोपहर बजरा निवासी अनूप कुमार के नेतृत्व में दर्जनों महिला पुरुष हरवे-हथियार के साथ तोड़फोड कर काउंटर में रखे रुपये लूटने का प्रयास किया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में आए लोगों ने कर्मियों को पंप में आग लगाने की धमकी दी। जिससे पेट्रोल पंप में अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस संबंध में पंपकर्मी ने अनूप कुमार और उनकी पत्नी सहित दर्जनों लोगों पर पंप में कार्यरत महिला-पुरुषों को मारपीट करने, पेट्रोल पंप का सामान लूटने और पंप में आग लगाने के लिए उकसाने के लिए रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। इस संबंध में रातू थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने बताया कि जमीन विवाद के लिए पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ हुई है। रातू पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्द...