रांची, मई 20 -- रातू, प्रतिनिधि। बालू के अवैध खनन के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी अबू हुसैन ने मंगलवार को रातू सहित कई प्रखंडो में छापेमारी की। इस अभियान के दौरान बुढ़मू की ओर से आ रही बालू लदे हाईवा को मलमाड़ू के पास पुलिस ने पकड़ा। बालू से संबंधित कागजात की मांग करने पर चालक हाईवा छोड़कर भाग निकला। इसके बाद जिला खनन अधिकारी ने हाईवा को जब्त कर रातू थाना को सौंप दिया। वहीं खनन विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की सूचना पर दर्जनो बालू लदे हाईवा मौके से भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...