रांची, सितम्बर 23 -- रातू, प्रतिनिधि। रातू बड़ा तालाब में सोमवार की सुबह एक महिला ने अपने एक वर्ष के बच्चे के साथ तालाब में छलांग लगा दी। महिला ने पारिवार कलह से तंग आकर यह कदम उठाया था। घटना के समय मछली मार रहे मछुआरों ने जब महिला और बच्चा को तालाब में डूबते देखा तो काफी प्रयास के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलने पर महिला और बच्चे को रातू पुलिस थाना ले आई। इस संबंध में रातू थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने बताया कि महिला की पहचान इतवार बाजार निवासी ज्योति कुमारी पति अश्विनी कुमार चौधरी के रूप में हुई। समाजसेवी ओमशंकर गुप्ता ने मछुआरों की सतर्कता और तत्परता की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि नवरात्र के पहले दिन महिला द्वारा आत्महत्या का प्रयास बहुत ही गंभीर विषय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...