रांची, जुलाई 1 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के बिजुलिया में मंगलवार को वनवासी कल्याण केंद्र महिला अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष सुमन मिश्रा के नेतृत्व में नेशनल डॉक्टर्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ एसएन मिश्र ने कहा कि देश में लगभग 34 वर्षों से डॉक्टर्स डे का आयोजन किया जा रहा है। डॉक्टर्स डे बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी राय के सम्मान में मनाया जाता है। बीसी राय एक स्वतंत्रता सेनानी थे। उनका जन्म एक जुलाई 1882 और निधन एक जुलाई 1962 को हुआ। उन्हीं की याद में एक जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। डॉ मृदुला सौरभ ने कहा कि समाज को सेवा करने का मौका ही हमें अपना ऋण चुकाने का मौका देता है। डॉ शुभम कुमार ने कहा कि डॉक्टर और मरीज के बीच का संबंध विश्वास क...