रांची, जुलाई 20 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कमड़े द्वारिकापुरी निवासी नि:शक्त संजय सिंह ने जमीन देने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी का आरोप देवी मंडप रोड, हेहल निवासी संजय कुमार सिंह पर लगाया है। पीड़ित ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि 17 दिसंबर 2023 को जाजपुर मौजा की 15 डिसमिल जमीन के लिए आरोपी संजय कुमार सिंह से एकरारनामा किया गया था, जिसकी कीमत 3.30 लाख प्रति डिसमिल तय हुई थी। पीड़ित ने अग्रिम में 4.50 लाख रुपये नकद दिए गए। इसके बाद विभिन्न तिथियों में कुल 40 लाख रुपये दे दिए गए, जबकि विक्रेता रजिस्ट्री टालता रहा। उसी दौरान जानकारी मिली कि उक्त जमीन पर पहले से ही सिविल कोर्ट में टाइटल सूट (संख्या 598/23) चल रहा है और जमीन संजय कुमार की नहीं है जब पीड़ित के साला और पुत्र ने आरोपी के घर जाकर बात की तो उन्हें धमकी...