रांची, अप्रैल 26 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी जामुनटोली निवासी सागर उरांव और दीपक उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। दोनों के खिलाफ 16 अप्रैल की रात नाबालिग छात्रा को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर सुनसान घर में जबरदस्ती दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाने का आरोप है। मुख्यालय डीएसपी 2 अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष 164 के तहत छात्रा का बयान दर्ज कराया गया। ज्ञात हो कि एक शादी समारोह से घर जाने के क्रम में 16 अप्रैल को छात्रा का दोनों युवकों ने अपहरण कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...