रांची, अक्टूबर 31 -- रातू, प्रतिनिधि। रातू थाना क्षेत्र के बिजुलिया में शनिवार दोपहर एक नर्सिंग छात्र द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 19 वर्षीय आभाष कुमार, पिता पंकज कुमार गणेश, निवासी मंडप, बेरमो, बोकारो के रूप में हुई है। घटना दोपहर लगभग दो बजे की बताई जा रही है, जब छात्र अपने किराये के मकान में अकेले था। घटना की जानकारी तब हुई जब आभाष का रूम पार्टनर, जो उसके साथ किराये पर रहता था, दोपहर में खाना खाने घर आया। उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। काफी देर इंतजार करने के बाद उसने मकान मालिक को सूचित किया। मकान मालिक के प्रयास के बाद खिड़की से झांक कर देखने पर आभाष को बाथरूम में फंदे से झूलता देखा गया। इसके बाद रातू थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड...