रांची, अगस्त 27 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बेलांगी स्थित मादी मेमोरियल अस्पताल के पास दो बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना बुधवार के दिन के 11:30 बजे की है। हादसे में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक बाइक चालक ईश्वर साहू टंडवा निवासी को मादी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरा बाइक चालक भी निजी क्लीनिक में इलाज करा रहा है जिसकी पहचान नहीं हो सकी। सूचना मिलने पर पीसीआर 29 दोनों बाइक जब्त कर थाना ले आई है। वहीं ईश्वर साहू की बाइक के पीछे बैठे हारून अंसारी को मामूली चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...