रांची, अगस्त 7 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के महादेव टंगरा स्थित हनुमान-दुर्गा मंदिर में मंगलवार की रात दो चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर दानपेटी लेकर चलते बने। घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई जब पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुंचे। इसके बाद मंदिर समिति के लोगों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी की जांच की और देखा कि दो चोर रात में मंदिर में घुसते हैं और दानपेटी तोड़ने की कोशिश करते हैं, परंतु दानपेटी नहीं तोड़ पाने पर दानपेटी उठा ले गए। समिति के लोगों ने आसपास जांच की तो टूटी हुई दानपेटी मिली। चोरी की सूचना रातू थाने को दे दी गई है। मंदिर समिति के लोगों ने पुलिस से चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले भी आस्थापुरम पिर्रा स्थित शिव-दुर्गा मंदिर में एक चोर मंदिर का ताला तोड़कर बर्तनों की चोरी की थी।

हिंदी हिन...