रांची, अगस्त 6 -- रातू, प्रतिनिधि। आदिवासी छात्र संघ, रातू प्रखंड समिति के तत्वावधान में मंगलवार को विशेष बैठक कुंबाटोली स्थित छात्रावास भवन में की गई। बैठक की शुरुआत झारखंड आंदोलन के जननायक, आदिवासी चेतना के प्रतीक और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई। सभी पदाधिकारियों और छात्र प्रतिनिधियों ने शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित और दो मिनट मौन रहकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। विमल उरांव ने कहा कि दिशोम गुरु का जाना सिर्फ एक नेता का नहीं, बल्कि आदिवासी अस्तित्व, पहचान और संघर्षशीलता की एक महान आवाज का मौन हो जाना है। झारखंड की आत्मा इस क्षति से व्यथित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...