रांची, अप्रैल 28 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के शिवनगर पिर्रा के रोड नंबर पांच स्थित सरोजनी उरांव के घर में किराये पर रहनेवाले अभिलेख भगत के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। चोर 60 हजार के जेवरात और कांसा का आधा दर्जन थाली उठा ले गए। घटना रविवार की दोपहर डेढ़ बजे से तीन बजे के बीच की है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने रातू थाना को मौखिक सूचना दी है। जानकारी मिलने पर रातू पुलिस पीड़ित के घर पहुंचकर जांच की। मकान मालिक सरोजनी उरांव ने बताया कि रविवार को मौसम ठीक रहने के कारण मै अपनी मां को लेकर मौसी के घर नरकोपी थाना क्षेत्र के नगजुंआ गई थी। वहीं पीड़ित परिवार भी किसी काम से दिन में थोड़ी देर के लिए निकल गया था। लौटने पर देखा कि ताला टूटा है, जबकि चाबी बगल में टंगी थी। चोरों ने बक्सा खोलकर सोना का मंगलसूत्र, चांदी की आठ च...