रांची, जुलाई 3 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड में गुरुवार को पश्चिम क्षेत्र रांची जिला ईंट भट्ठा संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष मोहन साहू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बुढ़मू, रातू और ठाकुरगांव के सभी ईंट भट्ठा संचालक शामिल हुए। मोहन ने कहा कि ईंट भट्ठा संचालक पहले ट्रक में 2500 ईंट लोड करते थे, परंतु डीटीओ, आरटीओ, माइनिंग प्रशासन के दबाव में अब 2000 ईंट ही लोड करेंगे जिस पर सभी ईंट भट्ठा संचालकों ने सहमति जताई। सभी निर्णय सात जुलाई से लागू करने का निर्णय लिया। बैठक में मोहन साहू, प्रदीप कुमार प्रसाद, सोमश्वर गोप, पंचम सिंह, राजू पाठक, इंदू खान, जुल्फान खान, दिनेश यादव, दारा सिंह, संजय साहू, मनीष कुमार, सिद्धनाथ महतो, जाहिर अंसारी, राजेन्द्र साहू, करण सिंह, सुनील कुमार, विक्रांत सिंह, परिबा साहू, जनार्दन साहू, अनुराग सिंह और आशीष गोप शामिल हुए।...