रांची, अक्टूबर 11 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के काठीटांड़ चौक पर सड़क पार कर रही स्कूटी सवार महिला को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चला रही महिला का पैर टूट गया। घटना शनिवार की सुबह लगभग 10:30 बजे की है। स्थानीय लोगों ने पीड़िता को काठीटांड़ के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। ट्रक चालक ने पीड़िता के इलाज का खर्च उठाने की बात कही है। पीड़िता रातू की ही रहनेवाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...